नोट पर दिखेगी टैगोर, कलाम की तस्वीर....? क्या है सच?
तेज़ी से वायरल हो रहे इन खबरों में कितना दम है, क्या वास्तव में रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया रविंद्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की तस्वीरें अब नोटों पर छापने वाली है ।
सोशल मीडिया आदि पर आजकल एक चर्चा ज़ोर शोर से चल रहा है कि रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया वर्तमान में चल रहे कुछ नोटों पर साहित्य के नोबल पुरुष्कर विजेता स्वर्गीय श्री रविंद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन और भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम आज़ाद की तस्वीर छापने वाली है :
तेज़ी से वायरल हो रहे इन खबरों में कितना दम है, क्या वास्तव में रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया रविंद्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की तस्वीरें अब नोटों पर छापने वाली है ।
दरसल सोशल मीडिया ख़ासतौर पर ट्वीटर पर ट्रेंड हो रही इस वायरल खबर को रिज़र्व बैंक ने साफ़ इनकार किया और कहा कि फ़िलहाल में ऐसी कोई भी योजना नहीं है कि वर्तमान में चल रही डिनोमिनेशन के किसी भी नोट पर गूरू रविंद्र नाथ टैगोर या अब्दुल कलाम आज़ाद की तस्वीर छपने वाली है ।
image source:istockphoto.com
यानी महात्मा अभी नोटों पर विधमान रहेंगें। अतः यह केवल एक अफ़वाह है।