पत्रकार सुधीर चौधरी ने सलाहकार संपादक के रूप जोईन किया..........
पत्रकार सुधीर चौधरी इंडिया टुडे समूह के आजतक में सलाहकार संपादक के रूप में शामिल हुए
भारतीय टीवी पत्रकारिता जगत के नामों में अग्रणी सुधीर चौधरी अनुभवी और मज़े हुए पत्रकारों की श्रेणी गिने जाते हैं, सुधीर चौधरी अपने शुरुआती वर्षों के दौरान ज़ी न्यूज़ में शामिल हुए थे , मगर 2003 में जी न्यूज़ छोड़ सहारा समय में जोईन किए । वह बीच में कुछ समय के लिए वे इंडिया टीवी से भी जुड़े थे । मगर 2012 में ज़ी मीडिया में जी न्यूज़ में वापस लौट आए, और फिर लम्बे समय तक जी न्यूज़ (Zee News ) men डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस (डीएनए) की मेजबानी कर रहे थे, जो एक समय में हिंदी समाचार चैनलों पर सबसे अधिक रेटिंग वाले शो में से एक था ।
पत्रकार सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ के प्रधान संपादक और सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था और फिर क़यास था कि कुछ नया करने वाले हैं, यह फिर पता चला है कि वह आज तक में 'परामर्श संपादक' के रूप में शामिल होंगे।
आज तक देश का एक प्रशिद्ध हिंदी समाचार चैनल है जो इंडिया टुडे ग्रुप प्रमुख इकाई हैं । इंडिया टुडे ग्रुप के वाइस-चेयरपर्सन, कल्ली पुरी ने ईमेल के माध्यम से चैनल के बाक़ी कर्मचारियों सुधीर चौधरी के इंडिया टुडे जोईन करने के के समाचार की पुष्टि पुष्टि की गई।
'आजतक' में @sudhirchaudhary का स्वागत pic.twitter.com/cPd9UoWVeC
— AajTak (@aajtak) July 11, 2022
सोसल मीडिया ट्वीटर का ज़रिए आज तक के पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने स्वागत का ट्वीट किया
Welcome to Aajtak @sudhirchaudhary sir ????
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 11, 2022